The Yogi government's operation against corruption in Uttar Pradesh continues to be clean. In order to control corruption across the state, the Yogi government has adopted a policy of 'zero tolerance' so far, more than a thousand employees and officers have been shown the way out of the job. More than a thousand officers and employees have been forcibly retired. It is being called the biggest action of the Yogi government of Uttar Pradesh against corruption.
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन जारी है। प्रदेशभर में भ्रष्टाचार को कंट्रोल में करने के लिए योगी सरकार ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाते हुए अबतक क़रीब एक हज़ार से ज़्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एक हज़ार से भी ज़्यादा अफसरों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन कहा जा रहा है।
#Yogigovernment #forcefulretirement #corruption